1.मेरे सगे संबधी मेरी अथाह दौलत पाने के लिए मुझे मुकदमेबाजी में घसीट रहे हैं।वे मेरी नासमझी का फायदा उठा रहे हैं।
2. उसका झगड़ालु पडौसी छोटी मोटी बातो पर एक धर्म शाला के पीछे शाम सात बजे कहासुनी कर रहा है।वह हमेशा लड़ने को आमादा रहता है।
3.एक होशियार वकील केस जीतने के लिएखचाखच भरे न्यायलय में पुख्ता सबुत पेश कर रहा है।चाहे कुछ भी वह इस का पासा पलटना चाहता है।
4.कुछ होशियार हैकर्स साइबर कानुन की खुल्लम खुल्ला धज्जियां उडा रहे हैं।वे लोगों को होशियारी से ठग रहे हैं।
5.कुछ पदयात्री अपनी थकान कम करने के लिए विशाल पेड़ की छाया में झपकी ले रहे हैं।
6.भारी भीड़ बेतुकी नीतीयो का विरोध करने के लिए नारे लगा रही है।
7.क्रोधित भीड़ ने दंगा भडकाने के लिए तोडफोड ओर आगजनी की है।
8.सफलता के शिखर को छुने के लिए मैने कडी मेहनत की है।ओर गरीबी जैसी बाधा को हटाया है।
9.एक साधु ने शांति और मोक्ष की तलाश में घर बार का त्याग कर दिया है।वह विशाल पेड़ के नीचे कठोर तपस्या कर रहा है।
10.एक नकली डाक्टर ने नकली इलाज के नाम पर बोले भाले गांव वालो को ठग लिया है।पुलिस वाले उसकी गांव में सधन तलाशी ले रहे हैं।
11.
Leave a comment