1.एक गरीब दो वक्त की रोटी के लिए अपने आप को खतरे में डाल रहा था दर्शक इस तमाशे का मजा ले रहे थे।
2.धन और बल की नीती के कारण वह एक शातिर अपराधी को बरी कर रहा था ।उसने अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए राजनैतिक रुतबे को काम में लियाथा ।
3.मेरा रुढीवादी भाई एक पाखंडी ज्योतिष से अपना नसीब बदलने के लिए सलाह मशविरा कर रहा था ।वह टोने टोटको पर भरोसा कर रहा था।
4.एक दुखी आदमी हरे भरे बाग मे अपनी दर्दनाक आपबीती सुना रहा था।उसकी औलादों ने उसे मंझदार मे छोड़ दिया था।
5.कुछ बदतमीज बच्चे माहौल बिगाड़ने के लिए शोरगुल मचा रहे थे ।किसी ने उनको अच्छे संस्कार नहीं सिखाये है।
6.हमारे लड़ाई झगड़ा शांत करवाने से पहले तुम्हारा लड़ाकु भाई गुंडों से हाथापाई कर चुका था ।किसी से कहासुनी करना तुम्हें शोभा नही देता है।
7.उनके एक भव्य मंदिर में तोड़ फोड़ और लुट करने से पहले पुलिस भारी भीड़ को तीतर बितर कर चुकी थी।मगर दंगाई पीछे नहीं हटे थे।
8.तपती दोपहरी में उसके बेहोश होने से पहले एक मेहनती किसान सुखी और तपती जमीन पर बीज बिखेर चुका था ।
9हमारे रोकने से पहले तुम्हारा आवारा बेटा मेरी नासमझ बेटी को मंडप से भगा चुका था।आजकल युवा अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं।
10.उनके उनके सामने गिडगिडाने से पहले घंमडी और शक्तिशाली लोग गरीब लोगो का सामाजिक बहिष्कार कर चुके थे।गरीबो को सताना महापाप होता है।
Leave a comment