1.एक चालाक सपेरा
1.एक चालाक सपेरा एक घंटे से एक भयानक सांप को पकडने की कोशिश कर रहा था।भयानक सांप चालाकी से उसे चकमा देने की कोशिश कर रहा था
2
*********-****-*-*————*-*–*—**–*
2 एक आंतकवादी को गोलियो से भुनने के लिए पुलिस वाले एक सुनसान मकान को सुबह से घेर रहे थे मगर पुलिस वाले अपने आप को खतरे में नहीं फंसाना चाहते थे।
*******************************
3.कुछ दक्ष गोताखोर सांझ से ही पास वाले तालाब से एक सडीगली लाश को निकालने की कोशिश कर रहे थे।मगर गहरा अंधेरा इस अभियान में बाधा डाल रहा था।
************-****************–*-***
4 वह गबन से ही एक लंगडे भिखारी के भेष में एक शातिर अपराधी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए उसका दबे पांव पीछा कर रहा था।
—————————————
5.वह काफी लंबे समय से अपनी जन्मजात और पुरानी आदतों को को छोड़ने की कोशिश कर रहा था।वह अच्छे माहोल में ढलने की कोशिश कर रहा था।
—————————
6.तुम्हारा बदचलन बेटा अपनी अय्याशी के कारण तुम्हारे लिए संकट पैदा करेगा तुम उसे अपनी अथाह जायदाद से बेदखल करोगे ।
—————————-
7.तुमहारे कंजुस पिताजी मृत्यु की कगार पर अपने जीवन के अच्छे बुरे का प्रायशिचत करेंगे ।मगर अब पशचताये होत क्या जब चिड़िया चुग गयी खेत
—————+
8.आम जनता उनकी तानाशाही और मनमाने रैवये का पुरजोर विरोध करेगी ।मगर सरकार इस आंदोलन का दमन कर देगी ।
+—————
9.गंवारु लोग घातक बीमारीयो का देशी तरीके से उन्मुलन करेगे । यह धर्म युद्ध जनता में जागरुकता पैदा करेगा।
————+++-
10.वह अपनी मंजिल पाने के लिए एक जर्जर नाव को तुफानी मौसम में चलायेगा।मैं अपना मोटापा कमकरने के लिए एक झिलमिल नदी के किनारे सैर करता हूं।
——–+++±++++-
Leave a comment