ROTATION AND REVISION OF PASSIVE VOICE ……

1.एक सख्त आफीसर के द्धवारा मेरी प्रार्थना को बेरहमी से ठुकराया जाता है ।मैं उसकी मुट्ठी गर्म नहीं करता हु।

*******

3. मजबुत और पारदर्शी न्यायपालिका के लिए बेकार के कानुनों को रद्द किया जाता है।और देश की सुरक्षा बढ़ाने के लिए महत्त्व पुर्ण कानुन को लागु होते किये जाते हैं

********

3.लोगो की लापरवाही और उदासीनता के कारण ई वेस्ट का ढेर लग जाता है लापरवाह लोग इस गंभीर समस्या पर विचार नहीं कर रहे हैं

*******

4.बडे लोगो को कानुन को शिकंजे से बचाने के लिए कानुन के साथ खिलवाड़ किया जाता है हर बड़ा आदमी कानुन को चकमा देने के लिए छिपा हुआ प्रभाव काम में लेते हैं

****

5.पर्यटन को बढावा देने के लिए लोक संस्कृति को प्रोत्साहान दिया जाता हैं।पानी की कमी राजस्थान के लिए कमजोर पक्ष है।

*****************-

6.किसी अनहोनी को रोकने के लिए राहगीरों की तलाशीहो रही है।डाकुओं को गिरफ्तार करने के लिए सारे शहर की नाकाबंदी की जा रही है्

****

7

7.आनर किलींग के नाम पर एक एक नवविवाहित जोड़े को रुढीवादी लोगों के मध्य मौत के घाट उतारा जा रहा है।ऐसी भयानक प्रथा हमारे समाज के माथे पर एक अमिट कंलक है

****

8.शिक्षा के उत्थान के निशुल्क शिक्षा लागु रही है।सशक्त शिक्षा नीती हमारे देश का अपरिहार्य अंग है।

****

9घातक दुर्घटनाओं के कारण आवारा जानवरो को कैद किया जा रहा है लापरवाह लोग ऐसे जानवरों को लावारिस छोड़ देते हैं।

*****

10.अपना उल्लु सीधा करने के लिए नासमझ लोगों को भड़काया जा रहा है।आपसी भाईचारा और सौहार्द स्थापित हो रहा है ।

**********

2.विकास के नाम पर तपती दोपहरी में विशाल पेड़ों को काटा जाता है।यह वातावरण के लिये घातक है।वे छोटे छोटे पौधे एक बंजर और सुखी धरती पर लगा रहे हैं।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started