ROTATION AND REVISION OF PASSIVE VOIVE

1.SUB+HAS/ HAVE+V3+ OBJECT

2.OBJECT+HAS/ HAVE+BEEN+V3+BY SUB

*****************************”””**”

1. उस रहस्यमयी रहस्य को होशियारी ओर सावधानी से सुलझाया गया है।ऐसा लगता है सका बेरहमी से गला घोंटा गया है।

******

2.मुझे अथाह दौलत से वंचित कर दिया गया है और मेरे खिलाफ एक घटिया साज़िश बनाई गयी है।

*****

3.एक अनाड़ी डाक्टर ने हड़बड़ी में उसका जख्मी हाथ काट दिया है।घायल दर्द से कराह‌ रहा‌ है।

******

4.एक हैवान को भीड़ के कानुन‌ ने‌‌ मार‌ दिया है।बिना कानुन का कोर्ट ‌प्रजातंत्र मे‌ प्रचलित‌‌ नहीं है।

***

5.उनकी दुर्दशा सुधारने‌ के लिये‌ उनकी दुर्दशा का चित्रण किया गया है।उनकी दुर्दशा का चित्रण शब्दो से बाहर‌है।

*********

*********************

sub+V2+object

object+was were+V3 +by sub

1.उसकी विचित्र और बदतमीज हरकतों के कारण उसको‌‌ खचाखच‌ भरी कक्षा से‌‌ बाहर‌ निकाल दिया है।

***********************

2 लुभावने वादों के नाम पर आम जनता को धोखा दिया गया था।घटिया राजनीती गुंडों और गुडां गर्दी का अड्डा बन चुकी है।

3. भारतीय रीती रीवाजो के‌ अनुसार भस्मी कलश‌ को पवित्र गंगा में प्रवाहित किया गया‌।हम भारतीय अत्यधिक भावुक होते‌ है।

4.एक नवजात कन्या को एक घने जंगल में बेरहमी से कंटीली झाडियो‌ में फेंक‌ दिया गया ।भ्रुण हत्या हमारे समाज का‌‌ एक‌‌ ‌बद‌सुरत चेहरा है।

5.मुझे एक सोची समझी गयी‌ हत्या मे‌फंसाया‌‌ गया और मुझे बलि का बकरा बनाया‌गया ।घटिया राजनीती और घिनौने अपराध का अटुट‌ बंधन होता है।

****

test paper ……….

1.किसी का पक्ष लेना

2.निषपक्ष बने रहन

3.चमचागिरी करना

4.लडने को तैयार

5.कायरता दिखाना

6.वीरगति को पाना

4.

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started