इस modal का प्रयोग सामर्थ्य या योग्यता बताने के लिए किया जाता है ।इसका अर्थ होगा सकता है।
1.sub+can/cannot+V1+object
2.object+can be/cannot be+V3+by sub
************************************
1 .तुम अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपनी गलत सलत अंग्रेजी को सुधार सकते हो।ग़लत सलत अंग्रेजी भविष्य को बाधित करती है।
*****************
2.मै एक गुलाम की तरह तुम्हारी गुलामी नहीं कर सकता हु।सोने के पिंजरे में रहना गुलामी का प्रतीक है।
3 भयानक ओर बढ़ता आंतकवाद जड़ सहित उखाडने के लिए सरकार कठोर और महत्व पुर्ण कदम उठा सकती है।बढता आंतकवाद दीमक की तरह देश को अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है।
4.एक बहादुर सैनिक अपनी वर्दी का गौरव बढ़ा सकता है।वह देश की अखंडता के लिए वीर गति को प्राप्त कर सकता है।
************
5. साक्ष्यों को मिटाने के लिए और अपने आप को बचाने के लिए वह एक टुकडे टुकडे लाश को पास वाली नहर में गहरे अंधेरे में फेंक सकता है।वह सनकी प्रक्रति का अपराधी है।इसलिए उसको न्यायलय पहरे में लाया जा सकता है।
**********
passive voice
1.तुम्हे जाल में फंसाने के लिए एक छलिया को तुम्हारे मकान का किराएदार बनाया जा सकता है।वह नकली रिश्ते की आड़ में सच्चाई का पता लगा सकता है।
*****//
2.बडे आदमीयों को बचाने के लिए घोटाले पर पर्दा डाला जा सकता है। तथ्यों को झुठलाने के लिए नकली गवाह न्यायलय में पेश किये जा सकते हैं।
************
3.दहेज प्रथा के कंलक को मिटाने के लिए स्त्री शिक्षा का उत्थान किया जा सकता है ऐसा कहा जाता है जो हाथ झुला झुलाते है एक दिन वे दुनिया पर शासन करते हैं।
*******************
4.भ्रुण हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए लालची डाक्टरों को कैद में डाला जा सकता है।ऐसे लालची डाक्टरों अपने पवित्र पेशे को बदनाम करते हैं।
5.समाज को राह दिखाने के लिए बच्चों को शिष्टाचार और सभ्यता सिखाई जा सकती है।अच्छे संस्कार अपराधों को या तो अपराधों को रोकते है या अपराधों को कम करते हैं।
******
Leave a comment