इस modal का प्रयोग if की impossible condition के साथ होता है।जो निम्न प्रकार प्रयोग में आती है।
1.if +sub +were +ob ,sub+would/could+V1+object
2.if+sub+had+object ,sub+would/could+V1+object
1.यदि मैं होता तब were आयेगा
2.यदि मेरे पास होता तब had आयेगा
3.इस शर्त में conjuction नहीं आयेगा
4.second part में would/could का प्रयोग होगा।
************
1.यदि मैं सख्त पुलिस आफिसर होता तो मैं पुरी ईमानदारी के साथ काम करता ।
2.यदि वह एक अनाड़ी डाक्टर होता तो वह लालच के कारण तुम्हारा इलाज बिगाड़ देता ।
3.यदि तुम एक विद्वान होते तो लोग तुम्हारी विद्वता का तहे दिल से सम्मान करते।
4.यदि वह एक कायर सैनिक होता तो वह युद्ध भुमि में कायरता दिखाता ।
5.यदि मैं एक हैवान होता तो क्रोधित भीड़ भीड़ के कानुन से तुम्हारी हत्या कर देती ।
6.यदि उसके पास अथाह दौलत होती तो वह कच्ची बस्ती में निशुल्क भोजन का वितरण करता ।
7.यदि मेरे पास एक धारधार तलवार होती तो क्रोध में मैं तुम्हारा सिर काट देता ।
8.यदि उसके पास अथाह ज्ञान होता तो वह चप्पे चप्पे पर शिक्षा का प्रचार प्रसार करता ।शिक्षा नीले आसमान में ध्रुव तारे के समान है।
9.यदि मेरे पास सुरीली आवाज होती तो पर्यटकों का मनोरंजन करने के लिए मैं सुरीली आवाज में लोक गीत गाता।
Leave a comment