modal ——would have/could have+V3 with if improbable condition

if improbable condition

if +sub+had+V3+object,sub+would have/could have+V3+object

*********************””””””””””””””””””

1.यदि आम जनता इस धर्म युद्ध का साथ देती तो हम भ्रष्टाचार पर लगाम खींच सकते थे /नकेल डाल‌ सकते थे।

************

2.यदि सरकार आनलाइन शिक्षा का प्रचार प्रसार‌ करती तो हम शिक्षा के अंधकार को दुर भगा सकते थे।

***********

3.यदि सड़क छाप लोग विदेशी पर्यटकों को सरे आम छेड़ते तो वे हमारी मान मर्यादा को बदनाम कर सकते थे।

4.यदि वे जर्जर मकानों को गिराते तो भारी भीड़ उन पर पत्थरों की बौछार कर सकती थी ।

5.यदि तुम धिनौने अपराधों में मेरा साथ देते तो मैं तुम्हें लंबी चौड़ी जमीन का लालच दे सकता था।

*****

passive voice

if+ob+was/were +V3+by sub,ob+would have been/could have been+V3+by sub.

1.यदि तुम्हारे घर की सघन तलाशी होती तो हथियारों का जखीरा जब्त किया जा सकता था ।

2.यदि समय पर पुलिस को संवेदनशील इलाके में फैला दिया जाता तो किसी अनहोनी को रोका जा सकता था।

3.यदि एक संन्यासी से कड़ी पुछताछ की जाती तो उसके काले धंधे की पोल खोली जा सकती थी।

4.यदि महत्व पुर्ण दस्तावेजो के साथ छेड़छाड़ की जाती तो मेरी ईमानदारी को शक के दायरे में रखा जा सकता था।

5.यदि उसकी विधवा को मरणोपरांत पुरुस्कार दिया जाता तो उसकी शहादत का बखान हो सकता था।

**********

writing section

बालश्रम समाज के लिए एक कंलक ,अभिशाप ओर दाग है।यह डरावना शब्द देश के लिए एक डरावने सपने के समान है ।बालश्रम सामाजिक ढांचे को कमजोर कर देता है और देश की नींव को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है।हर इंसान इस गंभीर समस्या के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है और एक बाल मजदुर को एक नारकीय जीवन जीना पड़ता है।वह दो वक्त की रोटी का जुगाड करने के लिए ख़तरनाक और जानलेवा उधोग में काम करता है।वह गुलामों की तरह दिन रात अपने अन्न दाता की गुलामी करता है।

child labour is a stigma,scourge and scar for our society.this scary word is akin to a nightmare for our country.child labour weakens our robust social structure and undermines corner stone of our country.every person washes his hand regarding to this grave problem and a child labourer has to lead hellish life .he works in precarious and fatal industries to arrange two square meal a day .he enslaves his founder of feast around a clock akin to a thrall.

WED—

WEAKEN

ENFEEBLE

DEBLITATE

****************

SBI—–CA

SCOURAGE

BANE

IMPRECATE

CURSE

ANATHEMA

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started