GRAMMAR TOPIC NO.1 CONJUCTION part 1

1.UNLESS /until

1.अर्थ —-जब तक नहीं ।ये वाक्य में नकारात्मक भाव दिखाता है

2.until समय की शर्त बताता‌ है जबकि unless कोई भी शर्त बताता है।

2.इसके बाद‌ कभी भी will or not नही‌ आयेगा।

3.इसके बाद हमेशा present indefinite ही आयेगा

**********************************

1.मै झुठी गवाही नहीं दुंगा जबतक तुम मेरी मुठ्ठी गर्म नहीं करोगे ।

2. हम दिन रात कड़ी मेहनत‌ करेंगे जबतक हम प्रथम स्थान प्राप्त नहीं करेंगे ।

3.कुछ बदमाश‌ तुमको चौराहे पर छेड़ेंगे जब तक तुम उनका पुरजोर विरोध नहीं करोगी।

4.मै तुम्हारी मुसीबत में सहायता नही करुंगा जब तक तुम मेरे सामने नहीं गिडगिडाओगे ।

5.वह तुम्हारा धर्म शाला पर इंतजार‌ करेगा जबतक तुम वापस नहीं आओगे।

***********

2.when —जब

3.whenever—-जब भी

4.as soon as -जैसे ही

GP —-इनके बाद वाले वाक्य में कभी भी will नहीं आयेगा हमेशा present indefinite ही आयेगा।

**************************

1.मै अपराधीयो को कठोर सजा सुनाउंगा‌ जब तुम उनके खिलाफ पुख्ता सबुत पेश‌ करोगे ।

2.मेरे पिताजी मुझे डांटेंगे जब मैं मुकदमेबाजी‌ के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाऊंगा ।

3.वह तुम्हारे सामने रहम के लिए गिड़गिड़ायेगा जब भी तुम उसको फांसी की सजा सुनाओगे ।

4.वह फुट फुट कर रोयेगा जब भी उसके कंजुस पिताजी उसको फिजुल खर्ची के लिए डांटोगे।

5.वह तुम्हारे खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज करवायेगी जब भी तुम उसको दहेज के लिए परेशान करोगे।

6.मै तुम्हारे काले धंधे की पोल खोलदुंगा जैसे तुम मुझे सबके सामने धमकी दोगे ।

7.हम दुश्मन पर पुरी ताकत से हमला करेंगे जैसे ही वे सरहद पर घुसपैठ करेंगे ।

************************

6.SINCE —-जब से

GP ——इसके साथ‌एक वाक्य present perfect में आयेगा और‌ एक वाक्य past indefinite में आयेगा।

present perfect+since+past indefine

1.मैने उसको दिल खोलकर शाबासी दी है जब से उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

2.उसने खंजर से मेरे ऊपर वार किया था जब से मैंने उसकी अथाह जमीन जायदाद को हड़प लिया था।

3.मैने उसको मुकदमे बाजी में घसीट लिया था‌ जबसे उसने मेरा कर्ज देने से मना किया था

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started