GRAMMAR TOPIC CONJUCTION PART 2

7.BOTH ……..AND

both के बाद हमेशा and आयेगा जब एक कर्ता दो काम करेगा तो both …… and वाक्य के आखिर में आयेगा। जब दो कर्ता एक काम करेगा तो both से वाक्य शुरु होगा।

a.जब एक कर्ता दो काम करें ।

a.वह शानदार अंग्रेजी और शानदार हिदीं दोनों में शानदार भाषण दे सकता है।

2.वह टेढ़ी मेढी सड़क पर एक जर्जर कार और एक जर्जर ट्रक दोनों चला सकता है।

2.जब दो कर्ता एक काम करता हो।

a.राम और श्याम दोनों खराब नीयत के कारण तुम्हारे वैभवशाली व्यापार को हड़प लेंगे ।

b.मेरे दोस्त और मेरे पडौसी दोनों मेरे घोर असफलता के कारण घी के दिए जला सकते हैं।

c.सरकार अथाह गरीबी और बढ़ते अपराध को मिटाने के लिए फायदेमंद नीतीयां लागु कर सकती है।

**********************

3.NEITHER …………..NOR

इसका अर्थ होता है ना तो ………..ना तो ।यह नकारात्मकता का भाव दिखाता है ।इसके वाक्य में not नहीं आयेगा।

1.जब एक कर्ता दो‌ काम ना करें।

1.मेरा होशियार‌ भाई ना तो कठिन‌ पहेलिया‌ हल‌ करता है ना‌ ही कठिन सवाल हल करता है।

2.मेरा आस्तिक पडौसी अपनी बेसुरी आवाज में ना तो भजन‌ गाता‌ है ना ही आरती गाता है

3.सरकार ना तो फांयदेमंद नीतीयां लागु करती है ना ही कठोर कानुन लागु करती है।

*******

जब दो कर्ता एक काम ना करें

जब दोनो‌ कर्ता बहुवचन हो तो verb plural आयेगी।

1.ना तो पुलिस वाले ना ही सेना वाले दंगा रोकने के लिए शहर की नाकाबंदी करगें

2.जब दोनो कर्ता एक वचन हो तो verb singular ही आयेगी।

1.ना तो मेरा दोस्त ना ही मेरा रिश्तेदार विप्पति के दिनों में मेरी मदद‌ कर रहे हैं।

2.ना तो उसके बेटे ने ना ही उसकी बेटी ने बुढ़ापे में उसकी सेवा की है।

जब एक कर्ता एकवचन‌ हो‌ तथा दुसरा कर्ता बहुवचन‌ हो तो बहुवचन संज्ञा nor के साथ आयेगी और verb plural ही आयेगी।

1.ना तो राम नाम ही उसके दोस्त रिमझिम बारीश‌ में सैर सपाटे का मजा ले रहे हैं।

2.ना तो मेरे प्रधानाचार्य ना मेरे शिक्षक मुझे उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरीत कर रहे थे।

************

EITHER ………..OR

1.यह वाक्य में सकारात्मकता का भाव‌ बताता है।इसमें either के बाद or आयेगा।इसमें neither …..nor वाले नियम ही लागु होंगे

1.मेरा लड़ाकु पडौसी या तो किसी से लड़ाई झगड़ा करता है या किसी से हाथापाई करता है।

2.तुम्हारे क्रोधी पिताजी फिजुल खर्ची के लिए या तो तुम्हें डांटते हैं या तुम्हारी बुरी तरह पिटाई करते हैं।

3.या तो राम या सीता फटे हुए कपड़े सिल रहे हैं।

4.या तो मेरे दोस्त या मेरे रिश्तेदार मेरी मुसीबतो ओर‌ अभावो‌ का मजाक उडा रहे‌ है।

5.या तो मेरे‌पिताजी या मेरे‌ भाई मुझे वैभवशाली व्यापार से निकाल रहे हैं।

phrases……

1.कहानी सुनाना

2.आखरी क्षण पर

3.शक करना

4.सहमत होना

5.खुशहाली के दिन

6.विपति के दिन

7.कोई चीज नकद खरीदना

8.मौत के घाट उतारना

9.बहुत ध्यान से पढ़ना

10.बलि का बकरा बनाना

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started