GRAMMAR TOPIC CONJUCTION PART 3

1.not only …………but also

1 .इसका अर्थ होगा केवल यही नहीं ……….बल्कि वो‌ भी

2.not only के बाद हमेशा but also आयेगा

3.जब एक कर्ता दो काम करेगा तो not only …….but also का प्रयोग वाक्य के आखिर‌ में होगा ।

1.वह केवल अपने छात्रों को उपदेश‌ ही नहीं दे रहा है बल्कि उनकी छिपी हुई प्रतिभा‌ को तराश रहा है।

*****************

2.एक कुख्यात अपराधी ने केवल उसका गला ही नहीं घोंटा है बल्कि उसके शव को दफना भी दिया है।

*******

3.सरकार केवल आन लाईन शिक्षा‌ लागु ही नहीं करती है बल्कि स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहन भी देती है।

******************

2.जब दो कर्ता एक काम करें तो वाक्य not only ………but also से शुरू‌ होगा‌ और निम्न लिखित तीन परिस्थितियों में काम करेगा।

a.जब दोनों कर्ता एक वचन हो तो verb एकवचन‌‌ ही आयेगी ।

1.केवल मेरा पति ही नहीं बल्कि मेरी सास भी मुझे बदसुरत होने‌ का ताना‌‌ दे रही है।

2.केवल मेरे होशियार‌ बेटे ने ही नहीं बल्की मेरी होशियार बेटी ने भी उच्च पद‌ प्राप्त किया है।

*****************

b.जब दोनों कर्ता बहुवचन हो तो verb pluralआयेगी ।

a.केवल गरीब ही नहीं बल्की अमीरों ने भी फायेदेमंद नीतीयो को फायदा उठाया है।

b.केवल छात्र ही नहीं बल्की शिक्षक‌‌ भी अच्छा प्रभाव छोड़ने के लिए शानदार अंग्रेजी में शानदार‌ भाषण‌ दे रहे थे ।

c.जब एक कर्ता एक वचन हो दुसरा‌ बहुवचन‌ हो तो जो‌ but also के साथ‌‌ लिखा जायेगा उसी के अनुसार‌ verb आयेगी ।यदि but also के साथ एकवचन‌ कर्ता है तो verb एकवचन‌आयेगी ओर बहुवचन कर्ता है तो verb बहुवचन‌ आयेगी।

1.केवल राम ही नहीं बल्कि उसके दोस्त भी दो साल‌ से संभावित प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे।

2.केवल मेरे रिश्तेदार ही नहीं बल्की मेरा दोस्त भी आग में घी डाल रहा था।

*********

3.till —-इसका अर्थ होता है तक यह कोई समय सीमा बताता है।

1.एक ईमानदार आफिसर अगले महिने तक इस सोची समझी गयी हत्या की जांच कर लेगा।

2.शाम 5 बजे तक मै तुम्हारा कर्जा चुका दुंगा हांलांकि आजकल मैं दाने दाने को मोहताज हुं।

3. कांटे की टक्कर के बावजुद अगले साल तक मेरा उच्च पद के लिए चयन हो जायेगा

*********

though /although ……….yet

1.THOUGH/ALTHOUGH का अर्थ होगा हांलांकि /यद्धपि

2. yet का अर्थ होगा तो भी

3.ALTHOUGH/THOUGH के बाद‌ हमेशा yet आयेगा या कोमा आयेगा

4.although/though के बाद‌ कभी भी but नहीं आयेगा।

5.yet वाक्य में या तो रियायत देता है या‌ विरोध करता है।

********–***********—-

1.हांलाकि तुम रईस हो फिर‌ भी तुम कंजुस हो।मैं तुम्हारी कंजुसी के कारण तुमसे नफरत करता‌हुं।

2.हांलाकि तुम अंत्यंत गरीब हो तो भी तुम लोगों का अहसान‌ ठुकरा देते हो।

3.हांलाकि तुम्हारे विद्वान पिताजी अत्यंत ज्ञानी है तो भी वे‌ कम बोलते हैं।बातुनीपन मानसिक दिवालये पन की निशानी है।

*******

1. पुर्ण नियन्त्रण की दशा में

2.आत्म विश्वास प्राप्त कर लेना

3.छोटा रास्ता अपनाना

4.दहशत की स्थति में आ जाना

5 अच्छी मेहमान नवाजी करना

6.दुनिया की रीती

7.किसी चीज का अधिक दाम चुकाना

8.बहुत मेहनत करना

9. अपरिपक्व

10.सही समय पर सही काम करना

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started