CONJUCTION PART 7

WHOM ——इसका अर्थ होता है जिसको

1.यह वाक्य में object का काम करता है ओर‌इसके बाद‌ हमेशा verb आती है।

1.राम मेरा सौतेला भाई है जिसको मैं तहे दिल‌से नफरत करता हुं।

2.यह मैं हु जिसको बिना मतलब तुम खरी खोटी सुना रहे‌ हो ।

3.राम एक अनाड़ी डाक्टर है जिसको पुलिस ने उसकी लापरवाही के कारण गिरफ्तार कर लिया है।

4.यह मेरा अय्याश बेटा है जिसको मैंने अथाह जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया है।

**************

WHICH ——इसको अर्थ होगा जिसको /जिसने

इसका प्रयोग निर्जिव संज्ञाओं ओर जानवरों के लिए प्रयोग होगा।

*************

1.यह एक पागल‌ कुत्ता है जिसने कल रात मुझे काट खाया था।

2.यह मेरा टुटाफुटा मकान है जिसको मैने‌ कोडियोके भाव बेच दिया है।

3.यह एक भव्य मंदिर जो लोगो की आस्था का प्रतीक है।

4चेतक महाराणा प्रताप का घोड़ा था जो निष्ठा का प्रतीक है।

5.यह मेरा लंबा चौड़ा खेत है जिसको मेरे अय्याश बेटे ने गिरवी रख दिया है।

****

WHOSE

इसका अर्थ होगा जिसको इसके बाद noun आयेगा

1.यह मेरे पड़ोसी है जिनका बेटा घातक दुर्घटनाओं में मर‌ गया था ।

2.राम मेरी सहपाठी है जिसका मोबाईल‌ चोरी होगया था ।

3.यह एक बहादुर महिला है जिसका पति वीर गति को प्राप्त हो गया था।

*******

*****

THAT

यदि वाक्य में superlative degree का प्रयोग हो तो केवल that ही आयेगा।

1.राम हमारी क्लास में सबसे होशियार छात्र है जो कठिन पहेलियो को पलक झपकते हल कर लेता है।

2.गंगा सबसे पवित्र नदी है जो भगवान शिव की जटाओं से निकलती है।

3.कोरोना सबसे ख़तरनाक बीमारी जो पुरे विश्व में जंगल के आग की तरह फ़ैल रही है।

4.राम सबसे आज्ञाकारी बेटे थे जिनको चौदह साल का वनवास मिला था ।

******

यदि वाक्य में the only +noun /the same +noun/somebody का प्रयोग होता है तो that ही आयेगा

1.सीता हमारी कक्षा में एक मात्र लड़की है जो दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है।

2.राम वहीं लड़का है जो लोगो के घरों में छोटी मोटी चीजें चुराता है।

3.इस प्रकार somebody के साथ भी हमेशा that ही आयेगा ।

1.वहां पर कोई है जो बहुत ज्यादा शराब पी रहा है।

2 वहां पर कोई था जो डर के कारण चीख रहा था

3.वहा पर कोई है जिसको मैं मदद करने के लिए बुला रहा था।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started