ADJECTIVE PART 2

FEW /A FEW /THE FEW —-इनका प्रयोग countable noun के लिये होगा।

few—न के बराबर

a few —-थोडे से

the few —जो कुछ थोड़े से

**********

1.न के बराबर छात्र अपने परंपराओं का पालन करते हैं।

2.न के बराबर लोग सच्चे दिल से भगवान की पुजा करते हैं।

3.थोडे से गांववाले टोने टोटको पर भरोसा करते हैं आजकल आधुनिक लोग टोने टोटको पर भरोसा नहीं करते हैं।

4.थोडे से लोगो ने विशाल‌ पेड़ के नीचे एक दीपक जलाया है।

5.जो कुछ थोड़े से मकान थे उनको जलाकर राख कर दिया गया था।

6.जो कुछ थोड़े से शरणार्थी थे उनको भी धक्के दे कर निकाल दिया गया है।

**********

1.elder —-इसका प्रयोग रक्त संबंध में बड़ा बताने के लिए किया जाता है इसके साथ हमेशा to आयेगा।

2.the eldest —-इसका प्रयोग रक्त संबंध में सबसे बड़ा बताने के लिए किया जाता है

3.older —इसका प्रयोग रक्त संबंध के अलावा बड़ा बताने के लिए किया जाता है इसको प्रयोग वस्तुओं और इमारतों के लिए किया जाता है।इसके साथ हमेशा than आयेगा।

4.the oldest —इसका प्रयोग सबसे बड़ा बताने के लिए किया जाता है रक्त संबंध के अलावा ।

1.मेरा जिददी भाई मुझसे बड़ा है इसलिए वह मुझसे लड़ाई झगडा नहीं करता है।

2.हमारा गांव का मुखिया सबसे बुजुर्ग व्यक्ति है वह अत्यधिक समझदार व्यक्ति है।

3.मेरा घंमडी बास मुझसे बड़ा है वह अपने आप को तीस मार खां समझता है।

4.खुबसुरत ताजमहल सबसे प्राचीन स्मारक है यह अमर प्यार की निशानी है ।

5.खुबसुरत ताजमहल खुबसुरत हवामहल से पुराना है।हवामहल राजस्थान की अनुठी शान है।

******

LATER /LATTER/LATEST/LAST

later—–यह समय का क्रम बतायेगा

latter —-दो वस्तुओं में क्रम बतायेगा

latest अबतक अंतिम

last सबसे अंतिम

*************

1.तुमहारे बाद‌ वह भव्य मंदिर‌ में दंडवत‌ प्रणाम करेगा

2.स्वाईन प्लु और कोरोना वाईरस के मध्य बाद वाली ज्यादा खतरनाक और जानलेवा है।

3.मै आपसे नवीनतम आर्थिक घटनाओं के बारे में विचार विमर्श करना चाहुंगा।

4.वह इस गांव का अंतिम बेरहम जमींदार था उसने जुल्म ओर अत्याचार की सीमाओं को पार कर दिया था

phrases

itchy feet —- fond of travelling

in tandem —-in partenership

3 in tight corner —-in difficult situation

4.keep head above the water—keep cool and calm in difficult situation

5.knit the brow —-become angry

6.hold water—become logical

7.hale and hearty—become healthy

8.grey area —weak point

9.grey cells —intelligent person

10.keep up appearance—-keep outward show despite poverty

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started