ADJECTIVE PART —-3

1.SOME/ANY———

1.SOME का प्रयोग सकारात्मक वाक्यों में होता है और ANY का प्रयोग नकारात्मक वाक्यों में होता है।

2.SOME का प्रयोग request वाले प्रशनवाचक वाक्यों में होता है और any का प्रयोग बिना request वाले नकारात्मक वाक्यों में होता है।

************************************

1.एक परोपकारी अनाथ आश्रम में दान करने के लिए कुछ फल खरीदेगा ।

2. वह मेरा भविष्य बनाने के लिए कुछ किताबे खरीद रहा है।

3.तुमहे राह दिखाने के लिए मेरे पास कोई समय नहीं है।

4. उच्च पद पाने के लिए उसके पास कोई धैर्य नहीं है वह अपने उतावलेपन में हर काम बिगाड़ देता है।

5.मेरी गंभीर समस्या को समझने के लिए क्या आप मुझे थोड़ा सा समय दोगे।

6 क्या कल आपने कोई शिक्षा प्रधान फिल्म देखी थी।

************************************

DEGREES ——तीन प्रकार की degrees होती है ।positive degree comparative degree and superlative degree.

1.positive degree—जो एक वस्तु और व्यक्ति की विशेषता बताये।

1.मेरा भाई एक बुद्धिमान और बहादुर व्यक्ति है वह मुसीबत का डट कर मुकाबला करता है।

2.तुमहारा पड़ोसी एक दुष्ट और जलनशील इंसान हैं आग में घी डालना उसका पसंदीदा विषय है।

************************************

comparative degree—–

यह दो वस्तुओं और इंसानों में तुलना करने में काम आती है।

2.जब किसी शब्द में ER शब्द लगाया जाये तो CD बन जाती है।जब किसी शब्द का ER नहीं बनता तो more लगाकर CD बनाई जाती है।

3.कुछ अपवादित दशाओं को छोड़कर CD में than का प्रयोग किया जाता है।

***********************************

1.बीरबल अकबर से ज्यादा बुद्धिमान था।वह मजाक करने में माहिर था ।

2.ताजमहल‌ हवामहल से ज्यादा खुबसुरत है और वह पवित्र ,अमर और सच्चे प्यार का साक्षात रुप है।

3.उदयपुर जोधपुर से ज्यादा बडा है।उदयपुर खुबसुरत दृष्यो से भरा हुआ है।

**********************************

दो CD का प्रयोग एक साथ नहीं हो सकता अर्थात er or more से बना शब्द एक साथ नहीं आयेगा ।यदि er से cd बन गयी तो more वाला शब्द काम में नहीं आयेगा ।

1.राम श्याम से ज्यादा ताकतवर है इसलिए वह लोगों पर दादागिरी करता है।

2.मेरा समझदार भाई मुझसे लंबा है मगर वह मुझसे ज्यादा भावुक है।

************************************

निम्न लिखित शब्दों के साथ कभी भी than नहीं आयेगा इन शब्दों के साथ तुलना करते समय भी to आयेगा ।

1.junior+senior+prefer+elder+preferable+superior+inferior —–to***than

1.वह सड़क छाप लोगों की तुलना में सभ्य लोगों से मेल जोल रखना पसंद करता है।

2.मेरा बास मुझसे वरिष्ठ है मगर वह सही जगह पर गलत व्यक्ति है।

3.पंजाब का अनाज राजस्थान के अनाज से अच्छी किस्म का है।मगर राजस्थानी भोजन विश्व विख्यात है

************************************

phrases

1.in a nut shell—-briefly

2.in a fog —–confused

3.in a pickle/in a soup/in a doldrum——in a difficult or unpleasant situation

4.join the majority /kick the bucket—-to die

5.to lick the dust—-to be defeated

6.die in ditch—-die as a coward

7.to meet one’s waterloo—-be finally defeated

8.Red rag to a bull——an irritable person or thing

9.rue the day —-to feel very sorry

10.rule the roost—–to dominate

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started