1.एक वस्तु के दो गुणो की तुलना करनी होतो er से बना शब्द कभी भी काम में नहीं आयेगा ।more लगाकर उस शब्द को cd बनाया जायेगा।
2.चाहे दोनों शब्दों का ER बनता हो या नहीं
1.यह तालाब चौड़ा होने के बजाय लंबा ज्यादा है।लोग इस तालाब से मछलियां निकालते हैं ।
2.तुमहारा होशियार भाई ताकतवर होने के बजाय लंबा ज्यादा है।
3.यह किताब आकर्षक होने के बजाय सस्ती ज्यादा है।
4.तुमहारा मोबाईल सुंदर होने के बजाय मंहगा ज्यादा है।
***********
2.किसी वस्तु की तुलना करनी हो तो तुलना स्पष्ट होनी चाहिए ।यानि एक वचन की तुलना में than के बाद that of आयेगा और बहुवचन की तुलना में than के बाद those of आयेगा ।
2.singular noun+than+that of
3.plural noun+than +those of
1.तुमहारे विधालय के छात्र हमारे विधालय के छात्रों से ज्यादा लड़ाकु है।वे छोटी छोटी बातों पर ध्यान देते हैं।
2.भारत के सैनिक पाकिस्तान के सैनिको से ज्यादा बहादुर है।
3.जयपुर की जलवायु जोधपुर की जलवायु से ज्यादा ठंडी है।इसलिये लोग तेज सर्दी के कारण कांप रहे हैं और सर्दी को दुर रखने के लिए अलाव जला रहे हैं।
*******************
cd का प्रयोग केवल दो वस्तुओं की तुलना में किया जाता है।
1. कौनसी भयानक बीमारी है : कोराना वाइरस या स्वाइन प्लु
2.कौनसा विशाल जानवर है,: मद मस्त हाथी या भयानक शेर
*************—-
किसी वस्तु की तुलना करनी हो तो उस वस्तु को बाहर निकाला जाता है यानि than के बाद any other singular noun लिखा जाता है।
than +any other singular noun
1.गुलाब हरे भरे बाग में दुसरे फुलों के बजाय ज्यादा सुंदर फुल है।इसलिए लोग खिलते गुलाब तोड़ लेते हैं।
2.जयपुर दुसरे शहरों के बजाय ज्यादा मंहगा शहरहै।इस मंहगे शहर में दो वक्त की रोटी का जुगाड करना एक दुष्कर कार्य है।
*********
98% केसेज में CD के साथ कभी भी कोई article नहीं आयेगा ।
1.मेरा मकान तुम्हारे मकान से छोटा है।लेकिन आर्थिक समस्या के कारण तुम बड़ा मकान नहीं खरीद सकते हो।
2.तुम मेरे भाई से ज्यादा समझदार हो इसलिए तुम सुझबुझ के साथ अपना कार्य करते हो।
3.अमेरीका भारत से ज्यादा शक्ति शाली है इसलिए वह दबदबा रखना चाहता है ।
*********
Leave a comment