ADJECTIVE PART 5

SUPERLATIVE DEGREE

1.यह degree कम से कम से कम तीन लोगों ,वस्तुओं या इमारतों में काम करती है

2.किसी शब्द में EST लगाकर superlative degree बनाई जाती है ।

3।जब उस शब्द का est नहीं बनता है तब उस शब्द में the most लगाकर superlative degree बनाई जाती‌है ।

4.जब समुह में SD का प्रयोग होता है तो of का प्रयोग होता है मगर जब जगह का प्रयोग होता है तो in का प्रयोग होता है ।

**********************************

1.गंगा भारत में सबसे लंबी नदी है ।लोग अपने पाप धोने के लिए गंगा के घाट पर डुबकी लगाते हैं।

2.कोराना बीमारियों में सबसे घातक बीमारी है।इस जानलेवा बीमारी ने पुरे विश्व को हिला दिया था ।

3.गुलाब हरे भरे बाग में सबसे सुंदर फुल है।इसकी महक सबको आकर्षित करती है।

4.तुमहारा भाई छात्रों मे सबसे होशियार छात्र है इसलिए वह किसी विषय को नहीं रटता है।

*********************–

2.superlative degree के साथ 99% cases में the का प्रयोग होगा

3.मगर इससे पहले कोई possesive pronoun लगा दिया जाये तो फिर the का प्रयोग नहीं होगा ।

1.राम इस कक्षा में सबसे बढ़िया छात्र है ।वह दिन रात अपना लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है।

2.राम मेरा सबसे अच्छा मित्र हैं वह मेरे सुख दुख का साथी है।

*****************************

दो डिग्री को आपस में जोड़ना हो तो वह एक ही क्रम में होनी चाहिए ।अर्थात

pd+pd

cd+cd

sd+sd

1.जयपुर एक बड़ा और मंहगा शहर‌ है ।एक गरीब आदमी इस शहर‌ में कैसे जैसे गुजारा करता है।

2.तुमहारा मकान मेरे‌ मकान से ज्यादा बड़ा और साफ‌ है।मगर तुम जानबुझ कर मेरे घर‌ के सामने‌ कचरा फेंकते हो।

3.महाराणा प्रताप सबसे बहादुर और बुद्धिमान राजा थे ।उन्होंने अकबर‌ के दांत खट्टे कर दिए थे।

**********

यदि किसी काम में उतरोतर कमी या अधिकता हो तो वह हमेशा cd+cd में लिखा जाता है।

1.अमीर आदमी अपनी तीक्ष्ण बुद्धी के कारण अमीर और अमीर होता जा रहा है।

2.गरीब आदमी मंहगाई के युग के कारण गरीब और गरीब होता जा रहा है।

*************************

प्रकार के किसी भी शब्द से पहले these or those नहीं आयेगा इनसे पहले हमेशा this/that ही आयेगा।

sort +kind+type से पहले कभी भी these /those नहीं आयेगा ।

these/those*sort+kind+type

this/that+sort/kind/type

1.इस प्रकार के सड़क छाप लोगों को मैं पंसद नहीं करता हु इसलिए मैं उनसे दुर रहता हुं।

2.उस प्रकार के गंदे मकानों में रहना मैं पंसद नहीं करता हु।

3.वह उस प्रकार के दुष्ट लोगों से मेलजोल रखना नहीं चाहता है।

**************

दो sd का प्रयोग एक साथ करना ग़लत होगा यानि est शब्द और most का प्रयोग एक साथ नहीं होगा।

1.यमुना भारत में सबसे चौडी नदी है मगर लोग इसमें गंदगी डालते हैं।

2.रानी लक्ष्मी बाई सबसे वीरांगना महिला थी वह अंतिम सांस तक लडी थी।

***************

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started