ADJECTIVE PART 6

1.यदि किसी वाक्य में दो भाग हो और दोनो भागों में CD का प्रयोग होता तो दोनों भागों में the का प्रयोग होगा।

the+cd…………the+cd

1.जितना ज्यादा मै कमाता हु उतना ज्यादा मेरी खर्चीली पत्नी खर्च करती है।

2.जितना ज्यादा मै उसकी पिटाई करता हु उतना ज्यादा वह चिल्लाता है।

*****************

further—–इसका अर्थ होगा के अतिरिक्त

farther—–यह far की comparative degree है

farthest —–यह far की superlative degree है।

*************************

1.इस सोची समझी गयी हत्या में मैं कोई अतिरिक्त साक्ष्य पेश नहीं कर सकता हु।

2.मेरा जर्जर मकान आपके जर्जर मकान की तुलना में स्टेशन से ज्यादा दुरी पर है।

3.यह मधुशाला इस सुनसान इलाके में सबसे ज्यादा दुरी पर है ।शराब की लत तबाही का प्रमुख कारण है।

*************

1.fewer ——यह a few का काम करता है ।इसका प्रयोग तुलना वाले वाक्यों में किया जाता है।इसका प्रयोग countable noun के लिए किया जाता है ।

2.less —-इसका प्रयोग तुलना वाले वाक्यों में uncountable noun के लिए किया जाता है ।यह a little का काम करता है।

3.lesser —-इसका प्रयोग कम महत्व पुर्ण के लिए किया जाता है।

****************************

1.इस किले में 50से कम आंतकवादी नहीं थे ।पुलिस ने गोलियो से भुनने के लिए इस किले को चारों तरफ से घेर लिया था।

2.इस टैंक में 500 लिटर से कम पानी नहीं है।लेकिन यह पानी साफ और पीने योग्य नहीं है।

3.बहुत ही कम महत्व पुर्ण नेताओं ने इस सेमिनार में प्रभावशाली भाषण दिया था ।

*******************—-

ANOTHER/OTHER/ANY OTHER

1.ANOTHER—–इसके बाद हमेशा एकवचन संज्ञा का प्रयोग होगा।

2.other—–इसके बाद हमेशा बहुवचन संज्ञा का प्रयोग होगा।

3.ANY OTHER—-इसका प्रयोग हमेशा नकारात्मक वाक्यों होता है।चाहे noun singular हो या plural

1.मेरे कंजुस पिताजी कंजुसी के कारण अन्य होटल में रहना पसंद नहीं करते हैं।

2.वह अपनी घातक बीमारी के कारण अन्य डाक्टरों से सलाह मशविरा करना चाहता है।

3.वह आर्थिक समस्या के कारण अन्य किताब नहीं खरीद सकता है।

******

due to/owing to —-दोनो का अर्थ होगा के कारण

due to—–इसका प्रयोग वाक्य के बीच में होता है ।

owing to —-इसका प्रयोग वाक्य के शुरु में होता है

*********************

1.पंचशील के सिद्धांतों के कारण भारत युद्ध का साथ नहीं दे सकता है।

2 गरीबी के कारण मैं अपना उज्जवल भविष्य नहीं बना सकता हूं।

3.perfect ,ideal और unique से पहले कभी भी the most नहीं आयेगा यह अपने आप मे superlative degree है।

1. रामलाल शर्मा हमारे कालेज में सबसे आदर्श शिक्षक है वे ज्ञान का भण्डार है।

2.लता मंगेशकर एक अनोखी गायिका थीं वे लोगों को मंत्र मुग्ध किया करती थी ।

3.तुमहारी योजना सबसे अच्छी है मैं इस योजना में मीन मेक नहीं निकाल सकता हु।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started