GRAMMAR TOPIC —ARTICLE

1.SCHOOL ,COLLEGE,CHURCH,TEMPLE,MARKET,PRISON,HOSPITAL ,BED ,COURT,UNIVERSITY से पहले कोई article नहीं आयेगा जब वही काम करें जिसके लिए इनका निर्माण हुआ है।और उससे अलग काम करें तो the का प्रयोग होगा।

1.एक लंगडा भिखारी कालेज के पास बेहोश‌ होगया था जब मैं कालेज में शुभ अवसर पर प्रभावशाली भाषण दे रहा था ।

2.कुछ गुंडे न्यायलय में एक आदमी की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे जबकि मैं न्यायलय में झुठी गवाही दे रहा था।

******************

2.खाने के नाम से पहले breakfast ,lunch ,dinner and supper सामान्यतया कोई नहीं आयेगा मगर खाने के नाम से पहले कोई adjective लगा दिया जाये या खाने के नाम को किसी प्रकार विशेष कर दिया जाये तो‌ article आयेगा ।

1. समय अभाव के कारण मैं नाश्ता नहीं कर सका इसलिए मुझे डांट पड़ी थी ।

2.

2.उसके घंमड के कारण मैं उसके साथ डिनर नहीं करूंगा।

3.शानदार सफलता के कारण उसको एक लजीज डिनर का आयोजन करना चाहिए था ।

************

3.बीमारी के नाम के साथ कोई article नहीं आयेगा मगर कुछ बीमारीयो के साथ article आयेगा।

1.प्राचीन समय में मेडिकल फैसिलिटि के अभाव में लोग हैजे से मरा करते थे।

2.काफी लोग कैंसर के कारण तिल तिल करके मर रहे हैं।

3.खसरा एक छुत की बीमारी है इसलिए‌‌ तुमको इसका बचाव करना चाहिए ।

the mumps ,a cold,a headache,a toothache,a fever

********************

4.भाषा के साथ‌ कोई article नहीं आयेगा मगर language शब्द जोड़ दिया जाये तो article the आयेगा ।

1.मै हिंदी भाषा में शानदार निबंध नहीं लिख सकता हु मगर मैं अंग्रेजी में शानदार भाषण दे सकता हु।

2.मै जर्मन भाषा में बात नहीं कर सकता हु मगर चाईनीज भाषा को समझ सकता हु।

the*Hindi,english,German

the+Hindi language/english language

******************

5.season के नाम से पहले कभी भी कोई articleनही आयेगा मगर इसको किसी प्रकार विशेष कर दिया जाये तो article the का प्रयोग किया जायेगा।

1.परोपकारी लोगों को सर्दी में गरीबों को साबुत कंबलों का दान करना चाहिए।

2.हम बचपन में बारीश में पानी में से होकर चला करते थे ।

3.चुरु की सर्दी पुरे भारत में विख्यात है लोग सर्दी में अलाव जलाते और हाथ पैर सेंकते है।

*********************

6.किसी भी खेल के नाम के साथ कोई article नहीं आयेगा

1.मेरा बुद्धिमान भाई अपने खाली समय में चैस खेलता है और एक झटके मे मुझे हरा देता है।

2.हाकी मेरा मन पंसद खेल है और मै बचपन में सुबह से शाम तक क्रिकेट खेला करता था ।

7.प्रकार के किसी भी शब्द के बाद कभी कोई article नहीं आयेगा।

SORT+KIND+TYPE*ARTICLE

1.तुम अपनी पारीवारीक जिम्मेदारीयो का निर्वाह नहीं करते हो आप किस प्रकार के इंसान हो

2.कल रात मैंने एक विचित्र पक्षी देखा था मैं नहीं जानता वो किस प्रकार का पक्षी था।

******************—

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started