ARTICLE PART 2

1.NORTH+EAST+WEST+SOUTH से पहले हमेशा THE आयेगा।

2.जब इनके बाद ERN या कोई AREA जोड़ दिया जाये तो the नहीं आयेगा।

*************

1.एक लंबा चौड़ा खंडहर पुर्व में स्थति है लोग इसको भुतैला खंडहर कहते हैं।

2.वह उत्तरी रेलवे में उच्च पद पर काम करता हैं मगर वह अपना काम लापरवाही से करता है।

3.एक सुनसान मकान जयपुर के पश्चिमी इलाके में स्थति है लोग इस वीरान जगह जाने में डरते हैं।

**************—-

2.किसी भी profession से पहले the का प्रयोग हमेशा होगा।

the +any profession name

1.वह अपनी पढ़ाने के व्यवसाय को पंसद करता है इसलिए लोग उसका तहे दिल से सम्मान करते हैं।

2.मेडिकल व्यवसाय एक पवित्र व्यवसाय है मगर लालची डाक्टरों ने इस व्यवसाय को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

********************—

3.किसी देश के नाम के साथ अपवादित दशाओं को छोड़ कर कोई ARTICLE नहीं आयेगा।

अपवादित दशाये

the+kango

the+Phillipines
the+United state of America

the +united state of republic

the+United Kingdom
************

the*India/china/Pakistan……

1.चाईना अपनी बुरी नीयत के कारण हमेशा पाकिस्तान का साथ देता है।

2.भारत हमेशा शांति स्थापित करना चाहता हे मगर पाकिस्तान हमारी पीठ में छुरा भोंकना चाहता है।

3.लोगो कांगो में दिन दोगुनी चार चौगुनी तरक्की करने में भरोसा करते हैं।

*****************

4.यदि किसी व्यक्ति का सरनेम बहुवचन में सोतों उससे पहले the का प्रयोग होगा।

1.हम गुप्ताज के साथ एक शिक्षाप्रद फिल्म देखने के लिए जायेंगे।

2.हम शर्माज के साथ मैत्री पुर्ण संबंध स्थापित करना चाहते हैं हांलांकि वे मिलनसार लोग हैं।

the mishras/the singhs/ the Yadavs….

*************

5.TELIVISON से पहले‌ कोई article नहीं आयेगा मगर Radio से पहले‌ article the आयेगा।

1.वे सांझ के समय टेलिविजन पर कुश्ती देख रहे थे ।

2.मै अपने खाली समय‌ में रेडियो पर सुरीला संगीत‌ सुन रहा हु।

***

6.ordinals(first,second ,third ,……)से पहले हमेशा the आयेगा मगर cardinals (one two three four )से पहले कभी भी article नहीं आयेगा ।

1.मुझे उम्मीद है कि कांटे की टक्कर के बावजुद‌ मैं पहली रैंक प्राप्त कर लुंगा ।

2.दो छात्रों ने नशे की दशा में एक राहगीर का गला घोंट दिया था ।

the+first/second/third……

the*one/two/three …….

*********

7.यदि कोई proper noun तुलना में काम में ली जाती है तो ऐसी proper noun से पहले‌हमेशा‌ the आयेगा।

1.जयपुर भारत का पेरीस है । जयपुर में घुमना पर्यटकों की मनपंसद विषय है ।

2. मेरा भाई इस गांव का दारा सिंह है ।वह अपनी लंबी चौड़ी कद काठी के कारण लोगों पर धौंस जमाता है।

*********

PHRASES
1.cut no ice —make no effect

2.cut to quick —-become upset or annoy

3.come to a stand still —-postpone completely

4.cool as cumcumber—–cool completely

5.cut him off without a shilling —-do not leave a single penny in legacy

6.have cross swords—have enmity

7.down and out—-extremely poor

8.dutch courage—-stupid courage

9.donkey’s years—-after a long time

10.damocles sword—-immediate danger


Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started