Hello, I’m Veronica

The sky is not completely dark at night. Were the sky absolutely dark, one would not be able to see the silhouette of an object against the sky.

  • GRAMMAR TOPIC 2 ADJECTIVE

    जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताये वह शब्द विशेषण कहलाता है।

    a word which qualifies noun and pronoun known as adjective .

    *********************************

    1एक ईमानदार आफिसर ईमानदारी से सोची समझी गयी हत्या की जांच करता है।

    2.एक बेरहम कसाई बेरहमी से आवारा मवेशियों को काट रहा है‌

    3.एक चालाक वकील‌ चालाकी से उसे चकमा दे रहा है।एक आम आदमी कानुन के दांव पेंच नहीं जानता है।

    4.मेरा होशियार भाई होशियारी से आसान पहेलियों को आसानी से हल कर रहा है।

    *************

    2.EACH/EVERY/EITHER/NEITHER

    1.each /every—-प्रत्येक

    2.either—-दो में से या उनमें से कोई एक

    3.neither—- दो में से या उनमें से एक भी नहीं

    ********************

    grammar point

    1.इनके साथ कभी भी plural verb या their नहीं आयेगा।

    2.इनके साथ verb हमेशा singular आयेगी his आता है और her आ सकता है।

    3.each or every के साथ हमेशा of आजाये तो plural noun आयेगा ओर of नहीं आये तो singular nounआयेगा।

    4.either or neither के बाद हमेशा two or them ही आयेगा।

    *******

    1.प्रत्येक कैदी अपनी मांगों के लिए आमरण अनशन कर रहा था।

    2.प्रत्येक छात्र पुरे तन मन से अपने प्रतियोगिता में भाग ले रहा है।

    3.दोनो छात्रों में से किसी एक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

    4.दोनो छात्रों में से किसी ने कोई अपना अपराध अबुल नही अपराध करता है।

    5.प्रत्येक नागरीक अपने मताधिकार के लिए अपना वोट डालता है।

    *********

    little/a little /the little —इनका प्रयोग uncountable noun के लिए आयेगा ।

    little—न के बराबर /नगण्य

    a little —थोडा सा

    the little —जो कुछ थोड़ा सा

    ************

    little—–

    1.उसके ठीक होने की न के बराबर उम्मीद है।वह मृत्यु की कगार पर अपने महापाप का प्रायशित कर रहा है।

    2. उसको ज्योतिष विधा की न के बराबर ज्ञान है इसलिए वह लोगों होशियारी से बेवकुफ बनाता है

    3.मेरा लापरवाह भाई अपने व्यापार में थोड़ी सी रूची लेता है।इसलिए मैं उसके लापरवाह रैवये से नफ़रत करता हु।

    4.मेरा कमजोर भाई अपनी बीमारी के कारण थोड़ा सा भोजन करता है ।

    5.जो कुछ भी थोड़ा सा दुध‌ था उसको एक मोटी बिल्ली चट कर गयी थी।

    6.जो कुछ भी थोड़ा सा पानी था एक शरारती बच्चे ने फैला दिया था ।

    *********

    phrases

    1.to play havoc —-to ruin

    2.herculean task—difficult thing

    3.in a pickle —-in a bad condition

    4.laughing stock—-an object of ridiculue

    5.half hearted —-unthusiastic

    6.to the core ,—completely

    7.trumph card—-weapon

    8.out of spirit—gloomy

    9.utopian scheme/idea —-imaginary scheme

    10.jump out of skin—in panic condition


  • CORNER STONE CLASS NO.4 ———PRESENT PEFECT CONTINUOUS PART 4

    1.SUB+HAS BEEN /HAVE BEEN +V4+SINCE/FOR+TIME

    *******

    1.he/she/it/any singular—–has been+V4

    2.you/we/they/i/any plural—-have been+V4

    ************

    मेरे लड़ाकु पडौसी सुबह से ही छोटी मोटी बातों पर मुझसे कहासुनी कर रहा है।

    1.MY COMBATIVE NEIGHBOUR HAS BEEN BICKERING WITH ME OVER TRIFLE/TRIVIAL ISSUES SINCE MORNING.

    एक गुंडा काफी देर से एक चलती बस में मुझे घुर रहा है।

    2.A HOOLIGAN HAS BEEN STARING AT ME IN A RUNNING BUS FOR VERY LONG TIME TIME.

    (GAZE +GOGGLE+GAPE+)+AT

    एक अतिभुखा आधे घंटे से अपनी तेज भुख के कारण लजीज खाने को चट कर रहा है।

    3.A GUZZLER HAS BEEN DEMOLISHING SUMPTUOUS FEAST DUE TO HIS KEEN APPETITE FOR HALF AN HOUR.

    मेरा मेहनती भाई मेरे शानदार सफलता से ही मुझे पढ़ाई में पछाड़ने के लिए पढ़ाई में डुब रहा है।

    4.MY DILIGENT /ASSIDUOUS BROTHER HAS BEEN ENGROSSING/ABSORBING IN STUDIES TO OUT SHINE ME SINCE MY ROARING SUCCESS.

    मेरी कमजोर दादी को तपती दोपहरी के कारण चक्कर आ रहे हैं।

    5.MY FEEBLE GRANNY HAS BEEN FEELING VERITGO FOR AN HOUR DUE TO SCROCHING SUN .

    मेरा परोपकारी भाई अपनी दयालु प्रव्रति के कारण भिखारीयो के मध्य साबुत कंबल दान कर रहा है।

    6.my ALTRUIST /Benevolent brother have been donating intact blanket among the mendicants due to his Clement nature.

    LCM—-LENIENT+CLEMENT+MERFUL

    7 THE RAJASTHANI PEOPLE HAVE BEEN DRWAING FYLPOT OUT SIDE THEIR MUD HOUSE SINCE AUSPICIOUS OCCASION .THIS CUSTOMS IS RELIC OF RAJASTHANI CULTURE.

    राजस्थानी लोग शुभ अवसर‌ से ही अपने कच्चे मकान‌ के बाहर स्वास्तिक बना रहे हैं ।यह पंरपरा राजस्थानी संस्कृति का प्रतीक है।

    मेरा अय्याश बेटा अपनी अययाश प्रव्रति के कारण मेरी अपाहिज दशा से ही मेरा लंबा चौड़ा खेत गिरवी रख रहे हैं।

    8.MY LECHER SONS HAVE BEEN PAWNING /MORTGAGING MY COMMODIUS FIELD SINCE MY CRIPPLED CONDITION DUE TO THEIR LECHERY .

    वे भारी भीड़ के विरोध से ही अश्लील फिल्मों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।

    9.THEY HAVE BEEN CURBING OVER SIZZLING MOVIES SINCE PROTESTATION OF MASSES .

    वे काफी लंबे समय से फायदेमंद नीति पर विचार कर रहे हैं।

    10.THEY HAVE BEEN PONDERING OVER LUCRATIVE POLICY FOR VERY LONG TIME

    *********

    1.A CHIP OFF OLD BLOCK—CHRACTERSTIC OF ANCESTORS

    2.kick the heels—-waste time

    3.move pillar to post —-tried best

    4.point blank answer—-direct answer

    5.on the toes —-alert


  • CONJUCTION PART 7

    WHOM ——इसका अर्थ होता है जिसको

    1.यह वाक्य में object का काम करता है ओर‌इसके बाद‌ हमेशा verb आती है।

    1.राम मेरा सौतेला भाई है जिसको मैं तहे दिल‌से नफरत करता हुं।

    2.यह मैं हु जिसको बिना मतलब तुम खरी खोटी सुना रहे‌ हो ।

    3.राम एक अनाड़ी डाक्टर है जिसको पुलिस ने उसकी लापरवाही के कारण गिरफ्तार कर लिया है।

    4.यह मेरा अय्याश बेटा है जिसको मैंने अथाह जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया है।

    **************

    WHICH ——इसको अर्थ होगा जिसको /जिसने

    इसका प्रयोग निर्जिव संज्ञाओं ओर जानवरों के लिए प्रयोग होगा।

    *************

    1.यह एक पागल‌ कुत्ता है जिसने कल रात मुझे काट खाया था।

    2.यह मेरा टुटाफुटा मकान है जिसको मैने‌ कोडियोके भाव बेच दिया है।

    3.यह एक भव्य मंदिर जो लोगो की आस्था का प्रतीक है।

    4चेतक महाराणा प्रताप का घोड़ा था जो निष्ठा का प्रतीक है।

    5.यह मेरा लंबा चौड़ा खेत है जिसको मेरे अय्याश बेटे ने गिरवी रख दिया है।

    ****

    WHOSE

    इसका अर्थ होगा जिसको इसके बाद noun आयेगा

    1.यह मेरे पड़ोसी है जिनका बेटा घातक दुर्घटनाओं में मर‌ गया था ।

    2.राम मेरी सहपाठी है जिसका मोबाईल‌ चोरी होगया था ।

    3.यह एक बहादुर महिला है जिसका पति वीर गति को प्राप्त हो गया था।

    *******

    *****

    THAT

    यदि वाक्य में superlative degree का प्रयोग हो तो केवल that ही आयेगा।

    1.राम हमारी क्लास में सबसे होशियार छात्र है जो कठिन पहेलियो को पलक झपकते हल कर लेता है।

    2.गंगा सबसे पवित्र नदी है जो भगवान शिव की जटाओं से निकलती है।

    3.कोरोना सबसे ख़तरनाक बीमारी जो पुरे विश्व में जंगल के आग की तरह फ़ैल रही है।

    4.राम सबसे आज्ञाकारी बेटे थे जिनको चौदह साल का वनवास मिला था ।

    ******

    यदि वाक्य में the only +noun /the same +noun/somebody का प्रयोग होता है तो that ही आयेगा

    1.सीता हमारी कक्षा में एक मात्र लड़की है जो दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है।

    2.राम वहीं लड़का है जो लोगो के घरों में छोटी मोटी चीजें चुराता है।

    3.इस प्रकार somebody के साथ भी हमेशा that ही आयेगा ।

    1.वहां पर कोई है जो बहुत ज्यादा शराब पी रहा है।

    2 वहां पर कोई था जो डर के कारण चीख रहा था

    3.वहा पर कोई है जिसको मैं मदद करने के लिए बुला रहा था।


  • CONJUCTION PART 6

    1.यदि वाक्य की शुरूवात no sooner से हो तो उस वाक्य में conjuction than आयेगा।

    2.no sooner का अर्थ होगा जैसे ही

    2.उस वाक्य में helping verb को sub से पहले लिखा जायेगा।

    ***********************—

    1.जैसे ही वह तुम्हें भारी देहेज के लिए परेशान करेगा वैसे ही हम उसके खिलाफ सख्त कानुनी कारवायी करेंगे ।

    2.जैसे ही उसने मेरे काले धंधे की पोल खोली वैसे ही मैंने उसके उपर एक धारधार तलवार से वार‌ कर दिया।

    3.जैसे ही सरकार ने लाक डाउन लागु किया था वैसे ही हमने फालतु कर्मचारीयों की छंटनी कर दी थी।

    ****************–

    2.यदि वाक्य की शुरूवात hardly +never+scarcely +seldom से हो तो conjuction when आयेगा ।और helping verb को पहले लिखा जायेगा।

    hardly बड़ी मुश्किल

    never कभी नही

    scarcely बड़ी मुश्किल

    seldom कभी कभार

    ***************

    1.बडी मुश्किल से दो फीट चला था वैसे ही चिलचिलाती गर्मी के कारण बेहोश‌ हो गया था।

    2.बडी मुश्किल से मैं भव्य मंदिर प्रसाद चढ़ाता हुं जैसे ही मेरी आस्तिक मां मुझ पर प्रसाद चढ़ाने पर जोर डालती है।

    3.वह कभी कभार शराब पीता है जैसे ही उसके शराबी दोस्त उसको शराब पीने के लिए उकसाते हैं।

    ************************-

    1.यदि दो subject as well as /along with/together with/with/like से जुड़े हों तो verb पहले वाले‌ subject के अनुसार आयेगी।

    2.sub 1+as well as/along with/together with /with/like +sub 2 ——तो verb sub 1 के अनुसार‌ आयेगी

    3.यदि sub 1 singular है तो verb singular sub1 plural है तो verb plural होगी।

    4.as well as उसके समान /,along with —उसके साथ/together with —उसके साथ /with —साथ /like —समान

    **********-

    1.राम अपने दोस्तों के समान अपना लक्ष्य पाने के लिए कठिन तपस्या कर रहा है।

    2.मेरा बास अपनी बच्चों और पत्नी के साथ तुफानी मौसम में एक जर्जर नाव चला रहा था।

    3. मेरा भाई अपने दोस्तों के साथ सरे आम गुंडागर्दी करता है।मेरे पापा उससे छत्तीस का आंकड़ा रखता है।

    4.खुबसुरत मोर अन्य पक्षियो के समान खुबसुरत पंख रखता है।

    5.वह अपने पक्के दोस्तों के साथ कड़कड़ाती सर्दी के कारण आधे घंटे से धुप सेक रहा है।

    ********

    who

    1.इसका अर्थ होगा जो यह वाक्य में कर्ता का काम करता है।

    2.who से पहले जो कर्ता आयेगा उसी के अनुसार‌ verb आयेगी।

    3.who से पहले me ,him,her,them यानि objective case नहीं लिखा जायेगा ।इससे पहले हमेशा i ,we,he ,she ही लिखा जायेगा ।

    1.राम एक अनाड़ी डाक्टर है जो लालच के कारण लोगों का इलाज बिगाड़ देता है।

    2. यह मैं हु जो विप्पत्ति में तुम्हारा तन‌मन‌ से साथ दे रहा था।

    3.यह वो‌ है जो मंडप से एक लड़की को भगा ले गया है।

    4.मनोज एक समझदार लड़का है जो तहे दिल से अपने मां बाप की देखभाल‌ करता है।

    5.यह मेरे कंजुस पिताजी है जो मुझे मेरी फिजुल खर्ची के लिए डांट रहे हैं।

    6ये आस्तिक लोग हैं जो प्रसाद चढाने के लिए एक भव्य मंदिर जा रहे थे

    phrases

    1.teething troubles —-starting problems

    2.fight tooth and nails —-difficulties at start

    3.keep away the wolf from door —-have enough money to avoid hunger and need

    4 to bury the hatchet —make peace

    5.throw dust into my eyes —-try to mislead or confuse somebody

    6.pick holes in another coat —-find fault with somebody

    7.out of wits-greatly confused

    8.achille’s heel —weak point

    9.apple of discord—-cause of quarrel

    10.cast pearl before the swine —-offering good things to undeserving candidates


  • CORNER STONE CLASS NO.3 TENSE —PRESENT PERFECT

    जब वर्तमान में कोई काम समाप्त किया हो इस काल का संबंध today or this morning से होता‌ है।

    sub+has +V3+object

    जब he /she /it /any singular ने कोई काम समाप्त किया हो।

    sub+have+V3+ob

    जब i/you/we/they/any plural ने कोई काम समाप्त किया हो।

    **********-

    एक दुष्ट तांत्रिक ने भोले भाले गांव‌ वालों को टोने टोटके के नाम पर ठग लिया है।

    1. A WICKED SORCERER HAS ROOKED THE DOCILE VILLAGERS IN THE NAME OF VOO DOO.

    एक मेहनती छात्र सफलता के शिखर को छुने के लिए कड़ी मेहनत की है।

    2.A DILIGENT STUDENT HAS TOILED AROUND A CLOCK TO TOUCH ZENITH/PINNACLE OF SUCCESS.

    मेरे सख्त प्रधानाचार्य ने मेरे दुर्व्यवहार के लिए डांटा है।

    3.MY STERN PRINCIPAL HAS SCOLDED ME FOR MY MISDEMEANOUR .

    एक बहादुर सैनिक ने हमारे अस्तित्व को बचाने के लिए वीर गति को प्राप्त किया है।

    4.A VALOUR SOLDIER HAS DIED IN HARNESS TO PROTECT OUR ENTITY.

    एक बुढ़े किसान ने विशाल पेड़ की छाया में बासीचपाती ओर दही खाया है।

    5.A SENILE TILLER HAS CONSUMED STALE CHAPATIS AND CURD IN THE SHADE OF GIGANATIC TREE.

    कुछ गुंडों ने सुंदर लड़कियों पर अश्लील टीका टिप्पणी की है।

    6.THE HOOLIGANS HAVE PASSED LEWD REMARKS AT THE GORGEOUS GIRLS .

    विशाल‌भीड ने बेकार की नीतियों का विरोध किया है।

    7.THE MASSIVE CROWD HAS PROTESTED AGAINST THE WORTHLESS POLICIES.

    रूढीवादी लोगों ने टोने टोटको के नाम पर सलाह मशविरा किया है

    8.THE ORTHODOX PEPOLE HAVE CONSULTED WITH A SORCERER IN THE NAME OF INCANTATION.

    पुलिस ने सच उगलवाने के लिए मुझे जेल में यातना दी है

    9.THE POLICE HAVE TORTURED ME IN GAOL/JAIL TO WREST OUT THE TRUTH

    उन्होंने कोई अनहोनी रोकने के लिए राहगीरों की तलाशी ली है।

    10.THEY HAVE FRISKED THE PASSERS BY TO PREVENT ANT UNTOWARD INCIDENT.


About Me

The sky is not completely dark at night. Were the sky absolutely dark, one would not be able to see the silhouette of an object against the sky.

Follow Me On

Subscribe To My Newsletter

Subscribe for new travel stories and exclusive content.

Design a site like this with WordPress.com
Get started