Hello, I’m Veronica

The sky is not completely dark at night. Were the sky absolutely dark, one would not be able to see the silhouette of an object against the sky.

  • ESSAY WRITING CHILD LABOUR PART 2

    बालश्रम हमारे सभ्य समाज का बदसुरत चेहरा है।ऐसा कहा जाता है गरीबी से गरीबी का जन्म होता है।इसलिए वीभत्स बाल श्रम का जन्म अत्यंत गरीबी की कोख से होता है।रुढीवादी भारतीय अत्यधिक बच्चे पैदा करने में भरोसा करते हैं।वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।वे अपने औलादों के ख्वाबों का गला घोंट देते हैं। बिना सशक्त शिक्षा के एक इंसान‌ का जीवन बिन पानी के मछली के समान होता है।एक बाल श्रमिक की दुर्दशा का वर्णन करना शब्दों से बाहर‌ है।यह कहना कोई अतिशोकति नहीं है कि एक बाल‌ श्रमिक की जुल्म उसकी भोर होती है और अत्याचार उसकी सांझ।

    child labour is an ugly face of our civilized society .it is said that povert begets poverty .so heinous child labour engenders from womb of excessive poverty .the orthodox indian rely on spawning .they put their children’s future into cold storage .they smother their offspring’s surreals .a human being is akin to fish out of water without education.a child labour ‘plight is beyond words .this is not an exaggeration to say that dawn is iniquity and oppression is dusk of a child labourer .


  • GRAMMAR TOPIC CONJUCTION PART 3

    1.not only …………but also

    1 .इसका अर्थ होगा केवल यही नहीं ……….बल्कि वो‌ भी

    2.not only के बाद हमेशा but also आयेगा

    3.जब एक कर्ता दो काम करेगा तो not only …….but also का प्रयोग वाक्य के आखिर‌ में होगा ।

    1.वह केवल अपने छात्रों को उपदेश‌ ही नहीं दे रहा है बल्कि उनकी छिपी हुई प्रतिभा‌ को तराश रहा है।

    *****************

    2.एक कुख्यात अपराधी ने केवल उसका गला ही नहीं घोंटा है बल्कि उसके शव को दफना भी दिया है।

    *******

    3.सरकार केवल आन लाईन शिक्षा‌ लागु ही नहीं करती है बल्कि स्त्री शिक्षा को प्रोत्साहन भी देती है।

    ******************

    2.जब दो कर्ता एक काम करें तो वाक्य not only ………but also से शुरू‌ होगा‌ और निम्न लिखित तीन परिस्थितियों में काम करेगा।

    a.जब दोनों कर्ता एक वचन हो तो verb एकवचन‌‌ ही आयेगी ।

    1.केवल मेरा पति ही नहीं बल्कि मेरी सास भी मुझे बदसुरत होने‌ का ताना‌‌ दे रही है।

    2.केवल मेरे होशियार‌ बेटे ने ही नहीं बल्की मेरी होशियार बेटी ने भी उच्च पद‌ प्राप्त किया है।

    *****************

    b.जब दोनों कर्ता बहुवचन हो तो verb pluralआयेगी ।

    a.केवल गरीब ही नहीं बल्की अमीरों ने भी फायेदेमंद नीतीयो को फायदा उठाया है।

    b.केवल छात्र ही नहीं बल्की शिक्षक‌‌ भी अच्छा प्रभाव छोड़ने के लिए शानदार अंग्रेजी में शानदार‌ भाषण‌ दे रहे थे ।

    c.जब एक कर्ता एक वचन हो दुसरा‌ बहुवचन‌ हो तो जो‌ but also के साथ‌‌ लिखा जायेगा उसी के अनुसार‌ verb आयेगी ।यदि but also के साथ एकवचन‌ कर्ता है तो verb एकवचन‌आयेगी ओर बहुवचन कर्ता है तो verb बहुवचन‌ आयेगी।

    1.केवल राम ही नहीं बल्कि उसके दोस्त भी दो साल‌ से संभावित प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे।

    2.केवल मेरे रिश्तेदार ही नहीं बल्की मेरा दोस्त भी आग में घी डाल रहा था।

    *********

    3.till —-इसका अर्थ होता है तक यह कोई समय सीमा बताता है।

    1.एक ईमानदार आफिसर अगले महिने तक इस सोची समझी गयी हत्या की जांच कर लेगा।

    2.शाम 5 बजे तक मै तुम्हारा कर्जा चुका दुंगा हांलांकि आजकल मैं दाने दाने को मोहताज हुं।

    3. कांटे की टक्कर के बावजुद अगले साल तक मेरा उच्च पद के लिए चयन हो जायेगा

    *********

    though /although ……….yet

    1.THOUGH/ALTHOUGH का अर्थ होगा हांलांकि /यद्धपि

    2. yet का अर्थ होगा तो भी

    3.ALTHOUGH/THOUGH के बाद‌ हमेशा yet आयेगा या कोमा आयेगा

    4.although/though के बाद‌ कभी भी but नहीं आयेगा।

    5.yet वाक्य में या तो रियायत देता है या‌ विरोध करता है।

    ********–***********—-

    1.हांलाकि तुम रईस हो फिर‌ भी तुम कंजुस हो।मैं तुम्हारी कंजुसी के कारण तुमसे नफरत करता‌हुं।

    2.हांलाकि तुम अंत्यंत गरीब हो तो भी तुम लोगों का अहसान‌ ठुकरा देते हो।

    3.हांलाकि तुम्हारे विद्वान पिताजी अत्यंत ज्ञानी है तो भी वे‌ कम बोलते हैं।बातुनीपन मानसिक दिवालये पन की निशानी है।

    *******

    1. पुर्ण नियन्त्रण की दशा में

    2.आत्म विश्वास प्राप्त कर लेना

    3.छोटा रास्ता अपनाना

    4.दहशत की स्थति में आ जाना

    5 अच्छी मेहमान नवाजी करना

    6.दुनिया की रीती

    7.किसी चीज का अधिक दाम चुकाना

    8.बहुत मेहनत करना

    9. अपरिपक्व

    10.सही समय पर सही काम करना


  • GRAMMAR TOPIC CONJUCTION PART 2

    7.BOTH ……..AND

    both के बाद हमेशा and आयेगा जब एक कर्ता दो काम करेगा तो both …… and वाक्य के आखिर में आयेगा। जब दो कर्ता एक काम करेगा तो both से वाक्य शुरु होगा।

    a.जब एक कर्ता दो काम करें ।

    a.वह शानदार अंग्रेजी और शानदार हिदीं दोनों में शानदार भाषण दे सकता है।

    2.वह टेढ़ी मेढी सड़क पर एक जर्जर कार और एक जर्जर ट्रक दोनों चला सकता है।

    2.जब दो कर्ता एक काम करता हो।

    a.राम और श्याम दोनों खराब नीयत के कारण तुम्हारे वैभवशाली व्यापार को हड़प लेंगे ।

    b.मेरे दोस्त और मेरे पडौसी दोनों मेरे घोर असफलता के कारण घी के दिए जला सकते हैं।

    c.सरकार अथाह गरीबी और बढ़ते अपराध को मिटाने के लिए फायदेमंद नीतीयां लागु कर सकती है।

    **********************

    3.NEITHER …………..NOR

    इसका अर्थ होता है ना तो ………..ना तो ।यह नकारात्मकता का भाव दिखाता है ।इसके वाक्य में not नहीं आयेगा।

    1.जब एक कर्ता दो‌ काम ना करें।

    1.मेरा होशियार‌ भाई ना तो कठिन‌ पहेलिया‌ हल‌ करता है ना‌ ही कठिन सवाल हल करता है।

    2.मेरा आस्तिक पडौसी अपनी बेसुरी आवाज में ना तो भजन‌ गाता‌ है ना ही आरती गाता है

    3.सरकार ना तो फांयदेमंद नीतीयां लागु करती है ना ही कठोर कानुन लागु करती है।

    *******

    जब दो कर्ता एक काम ना करें

    जब दोनो‌ कर्ता बहुवचन हो तो verb plural आयेगी।

    1.ना तो पुलिस वाले ना ही सेना वाले दंगा रोकने के लिए शहर की नाकाबंदी करगें

    2.जब दोनो कर्ता एक वचन हो तो verb singular ही आयेगी।

    1.ना तो मेरा दोस्त ना ही मेरा रिश्तेदार विप्पति के दिनों में मेरी मदद‌ कर रहे हैं।

    2.ना तो उसके बेटे ने ना ही उसकी बेटी ने बुढ़ापे में उसकी सेवा की है।

    जब एक कर्ता एकवचन‌ हो‌ तथा दुसरा कर्ता बहुवचन‌ हो तो बहुवचन संज्ञा nor के साथ आयेगी और verb plural ही आयेगी।

    1.ना तो राम नाम ही उसके दोस्त रिमझिम बारीश‌ में सैर सपाटे का मजा ले रहे हैं।

    2.ना तो मेरे प्रधानाचार्य ना मेरे शिक्षक मुझे उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरीत कर रहे थे।

    ************

    EITHER ………..OR

    1.यह वाक्य में सकारात्मकता का भाव‌ बताता है।इसमें either के बाद or आयेगा।इसमें neither …..nor वाले नियम ही लागु होंगे

    1.मेरा लड़ाकु पडौसी या तो किसी से लड़ाई झगड़ा करता है या किसी से हाथापाई करता है।

    2.तुम्हारे क्रोधी पिताजी फिजुल खर्ची के लिए या तो तुम्हें डांटते हैं या तुम्हारी बुरी तरह पिटाई करते हैं।

    3.या तो राम या सीता फटे हुए कपड़े सिल रहे हैं।

    4.या तो मेरे दोस्त या मेरे रिश्तेदार मेरी मुसीबतो ओर‌ अभावो‌ का मजाक उडा रहे‌ है।

    5.या तो मेरे‌पिताजी या मेरे‌ भाई मुझे वैभवशाली व्यापार से निकाल रहे हैं।

    phrases……

    1.कहानी सुनाना

    2.आखरी क्षण पर

    3.शक करना

    4.सहमत होना

    5.खुशहाली के दिन

    6.विपति के दिन

    7.कोई चीज नकद खरीदना

    8.मौत के घाट उतारना

    9.बहुत ध्यान से पढ़ना

    10.बलि का बकरा बनाना


  • GRAMMAR TOPIC NO.1 CONJUCTION part 1

    1.UNLESS /until

    1.अर्थ —-जब तक नहीं ।ये वाक्य में नकारात्मक भाव दिखाता है

    2.until समय की शर्त बताता‌ है जबकि unless कोई भी शर्त बताता है।

    2.इसके बाद‌ कभी भी will or not नही‌ आयेगा।

    3.इसके बाद हमेशा present indefinite ही आयेगा

    **********************************

    1.मै झुठी गवाही नहीं दुंगा जबतक तुम मेरी मुठ्ठी गर्म नहीं करोगे ।

    2. हम दिन रात कड़ी मेहनत‌ करेंगे जबतक हम प्रथम स्थान प्राप्त नहीं करेंगे ।

    3.कुछ बदमाश‌ तुमको चौराहे पर छेड़ेंगे जब तक तुम उनका पुरजोर विरोध नहीं करोगी।

    4.मै तुम्हारी मुसीबत में सहायता नही करुंगा जब तक तुम मेरे सामने नहीं गिडगिडाओगे ।

    5.वह तुम्हारा धर्म शाला पर इंतजार‌ करेगा जबतक तुम वापस नहीं आओगे।

    ***********

    2.when —जब

    3.whenever—-जब भी

    4.as soon as -जैसे ही

    GP —-इनके बाद वाले वाक्य में कभी भी will नहीं आयेगा हमेशा present indefinite ही आयेगा।

    **************************

    1.मै अपराधीयो को कठोर सजा सुनाउंगा‌ जब तुम उनके खिलाफ पुख्ता सबुत पेश‌ करोगे ।

    2.मेरे पिताजी मुझे डांटेंगे जब मैं मुकदमेबाजी‌ के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाऊंगा ।

    3.वह तुम्हारे सामने रहम के लिए गिड़गिड़ायेगा जब भी तुम उसको फांसी की सजा सुनाओगे ।

    4.वह फुट फुट कर रोयेगा जब भी उसके कंजुस पिताजी उसको फिजुल खर्ची के लिए डांटोगे।

    5.वह तुम्हारे खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज करवायेगी जब भी तुम उसको दहेज के लिए परेशान करोगे।

    6.मै तुम्हारे काले धंधे की पोल खोलदुंगा जैसे तुम मुझे सबके सामने धमकी दोगे ।

    7.हम दुश्मन पर पुरी ताकत से हमला करेंगे जैसे ही वे सरहद पर घुसपैठ करेंगे ।

    ************************

    6.SINCE —-जब से

    GP ——इसके साथ‌एक वाक्य present perfect में आयेगा और‌ एक वाक्य past indefinite में आयेगा।

    present perfect+since+past indefine

    1.मैने उसको दिल खोलकर शाबासी दी है जब से उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

    2.उसने खंजर से मेरे ऊपर वार किया था जब से मैंने उसकी अथाह जमीन जायदाद को हड़प लिया था।

    3.मैने उसको मुकदमे बाजी में घसीट लिया था‌ जबसे उसने मेरा कर्ज देने से मना किया था


  • DYNAMITE TEST PAPER no. 2 BY PANKAJ SIR

    WRITE ANTONYM OF FOLLOWING WORDS 1.LATENT

    A.UNSPOKEN

    B.LATER

    C.IMPLICIT

    D.OBVIOUS

    2.OBSCENE

    A.DISOBEDIENT

    B.DECENCY

    C.DISLOCATE

    D.CAUTIOUS

    3.ABUNDANCE

    A.POVERTY

    B.WRETCHEDNESS

    C.SCARCITY

    D.FAMINE

    4.CURTAIL

    A.DETAIL

    B.ENLARGE

    C.PROMOTE

    D.EXAGGERATE

    5.ARID

    A.CLOUDY

    B.JUICY

    C.MARSHY

    D.WET

    FILL IN THE BLANKS WITH APPROPRIATE GRAMMAR

    1.IF SHE ………A BIRD ,SHE WOULD FLY.

    A.WERE

    B.WAS

    C.IS

    D.ARE

    2. If I HAD WORKED HARD ,I …….VERY HIGH MARKS IN EXAMINATION

    A.WOULD

    B.HAD

    C.WOULD SCORE

    D WOULD HAVE SCORED

    3.HAD HE ……..THE DIRECTION CAREFULLY HE WOULD HAVE FELT BETTER MUCH QUICKER.

    A.FOLLOWED

    C.WOULD FOLLOWED

    D.COULD HAVE FOLLOWED

    4.DO NOT MAKE A NOISE THE CHILD ……….NOW.

    A.IS SLEEPING

    B.WAS SLEEPING

    C.WILL BE SLEEPING

    D HAS BEEN SLEEPING

    5.HIS MOTHER …….SOME FOOD IN THE KITCHEN AT PRESENT.

    A.IS COOKING

    B.WAS COOKING

    C.WILL BE COOKING

    D.HAS BEEN COOKING

    @@@@@@@

    WRITE MEANING OF FOLLOWING PHRASES

    1.please look into the matter personally as it is very important

    a.see secretly

    b.examine

    c.take care of

    d.overlook

    2.my neighbour had to pay through his nose for a brand new car.

    a.pay huge loans

    b.pay a reasonable price

    c .pay an extremely high price

    d.make a quick buck

    3.SHE WAS IN A BROWN STUDY AND DID NOT NOTICE MY ENTRANCE

    A.REVERIE

    B.FEAR

    C.DREAM SLEEP


About Me

The sky is not completely dark at night. Were the sky absolutely dark, one would not be able to see the silhouette of an object against the sky.

Follow Me On

Subscribe To My Newsletter

Subscribe for new travel stories and exclusive content.

Design a site like this with WordPress.com
Get started